सिंहावलोकन
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल), जो वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की एक घटक प्रयोगशाला है, दिनांक: 3 जनवरी, 1950 को औपचारिक रूप से विधिवत अस्तित्व में आ गई थी । आधुनिक भारत के निर्माताओं के स्वप्न को साकार करते हुए राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ने वर्ष 2009-2010 में अपनी स्थापना, प्रगति और विकास के 60 वर्षों का उत्सव मनाया । इस प्रयोगशाला की स्थापना की हीरक जयन्ती का महोत्सव 3 जनवरी, 2010 को सम्पन्न हुआ । किसी संस्था के इतिहास में 60 वर्षों की अवधि बहुत ही महत्त्वपूर्ण एवं मील का पत्थर होती है । एनसीएल को एक सुप्रतिष्ठित नेतृत्व की विरासत प्राप्ती हुई है जिसने इसकी विकास यात्रा के कई मोड़ों पर इसके भाग्य को सही दिशा दी है ।वैज्ञानिक अनुसंधान की अपनी उत्कृष्ट परम्परा के साथ एनसीएल ने भारत के सर्वोत्तम मेधावी वैज्ञानिकों का पोषण किया है । विगत वर्षों में इसने भारत के रसायन उद्योग के विकास हेतु असंख्य मार्गों एवं तरीकों से अपना योगदान दिया है । एनसीएल ने विश्व की कुछ बड़ी रसायन कम्पनियों के साथ अनुसंधान भागीदारी भी की है । एनसीएल के संस्थापकों द्वारा निर्धारित ध्येय एवं लक्ष्य आज भी प्रासंगिक और भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बने हुए हैं। एनसीएल ने नई चुनौतियों का सामना करने के लिए निरन्तर रूप से स्वतय को बदलते हुए नई संकल्पनाओं के साथ नया रूप धारण किया है । बीता हुआ अतीत हमारी विरासत है, तो दूसरी ओर भविष्य हमारा भाग्य है । एनसीएल अपनी वचनबद्धता एवं उमंग के साथ इस भविष्य का सामना करने के लिए तैयार है ताकि विश्व के अग्रणी देशों में भारत का स्थान सुनिश्चित हो सके ।