कन्टेन्ट डिसक्लेमर:
सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, पुणे (सीएसआईआर-एनसीएल) की वेबसाइट इस प्रयोगशाला की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित सूचना के प्रचार-प्रसार हेतु एनसीएल द्वारा निर्मित,सम्पोषित एवं प्रदर्शित की गई है ।
इस वेबसाइट में दी गई सूचना केवल सामान्य उद्देश्य के लिए है । यह सूचना एनसीएल द्वारा दी गई है तथा हम इस वेबसाइट की सूचना को सही एवं अद्यतन रखने का प्रयास करते हैं किन्तु इस सम्बन्ध में एनसीएल कोई वारन्टी अथवा अभिवेदन नहीं करती है । एनसीएल की वेबसाइट के माध्यम से दी गई सूचना एवं आँकड़ों का प्रयोग प्रयोगकर्ता को स्वयं इससे सम्बद्ध जिम्मेदारी स्वीकारते हुए अपनी जोखिम पर करना होगा । इस वेबसाइट के प्रयोग से, इसके डेटा के प्रयोग से होने वाली हानि अथवा इसके प्रयोग से सम्बद्ध किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष व्यय, हानि अथवा क्षति के लिए किसी भी स्थिति में एनसीएल जिम्मेदार नहीं होगी ।
इस वेबसाइट में दी गई सूचना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु प्रमुख, प्रकाशन एवं विज्ञान संचार यूनिट (पीएससी), राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, डॉ. होमी भाभा मार्ग, पुणे – 411 008 से सम्पर्क करें अथवा pschod@ncl.res.in पर ई-मेल भेजें ।
हाइपरलिंक डिसक्लेमर:
यह वेबसाइट केवल सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य हेतु अन्य वेबसाइटों से जुड़ने के लिए लिंक प्रदान करती है, किन्तु बाहरी लिंक्स पर उपलब्ध सूचना पर एनसीएल का कोई नियंत्रण नहीं है । अत: उक्त बाहरी लिंक से जुड़ी वेबसाइटों पर दी गई जानकारी अथवा उनकी विश्वसनीयता के लिए एनसीएल जिम्मेदार नहीं है और न ही उनमें प्रदर्शित विचारों/दृष्टिकोण का समर्थन करती है । इस प्रकार के लिंक्ड पेजेस की सभी समय उपलब्धता की हम गारंटी नहीं दे सकते ।
कॉपीराइट के सम्बन्ध में:
इस वेबसाइट पर दी गई सूचना/सामग्री विशेष अनुमति के बिना किसी भी प्रारूप अथवा मीडिया में नि:शुल्क पुन: तैयार किया जा सकता है । यह इस शर्त पर कि उक्त सामग्री सही ढंग से पुन: तैयार की जाए तथा उसका अप्रतिष्ठाजनक अथवा भ्रामक रूप से प्रयोग न किया जाए । यदि कहीं वेबसाइट की सामग्री का प्रकाशन किया जाता हो अथवा दूसरों को जारी किया जाता हो तो वेबसाइट के स्रोत को स्पष्ट रूप से इसकी आभारोक्ति दी जाए । तथापि, इस सामग्री के पुनर्निर्माण की अनुमति केवल इस तक ही सीमित रहेगी तथा इस वेबसाइट पर प्रदर्शित एवं तीसरे पक्ष के कॉपीराइट के रूप में पहचान की गई अन्य सामग्री हेतु वह लागू नहीं होगी । इस प्रकार की सामग्री के पुनर्निर्माण के प्राधिकार सम्बन्धित कॉपीराइट धारकों से प्राप्त करें ।
उक्त शर्तें भारतीय कानून के अनुसार नियंत्रित की जाएंगी और तदनुसार उनका अर्थ भी लगाया जाएगा । इन शर्तों के अधीन किसी विवाद के उभरने पर उसका निपटान पूरी तरह से केवल भारतीय न्यायपालिका के अधिकारक्षेत्र में ही किया जाएगा ।