मूल्यिनिर्धारण

बाहरी धन से प्रायोजित परियोजना का मूल्यनिर्धारण निम्निप्रकार से किया जाता है :

  • एन.सी.एल. परियोजना के सम्बन्‍ध में कुल मानव-दिवसों/मानव-वर्षों का पूर्व आकलन करती है और तदुपरान्त एन.सी.एल. के पूर्ण समय समान दरों के आधार पर कुल लागत की गणना करती है ।
  • एन.सी.एल. की पूर्ण समय समान दरों में एक पीएच.डी. डिग्रीधारी वैज्ञानिक के मानव-वर्ष की लागत, परियोजना से सम्बद्ध सहायक स्टाफ की लागत, संस्था के व्यय, उपयोगी सेवाओं, उपकरणों के प्रयोग, विश्लेषणात्मक सुविधाओं और शुल्क का समावेश है ।
  • किसी नए उपकरण या खरीदे जाने वाले महँगे कच्चे पदार्थ की लागत ऊपर वर्णित लागत से अतिरिक्त होती है जिसका उल्लेख शुल्क में अलग से किया जाता है ।
  • दीर्घावधि की परियोजनाओं के मामले में एन.सी.एल. केवल ग्राहक के लिए ही एक परियोजना दल निर्धारित कर देती है । ऐसे मामलों में एन.सी.एल. एक निश्चित समयावधि के लिए पक्के तौर पर एक निश्चित धनराशि की अपेक्षा करती है ।