एनसीएल का योगदान
एन.सी.एल. के प्रकाशनों की गुणता एवं संख्या, रसायन विज्ञान में पीएच.डी. शोधछात्रों की संख्या, धन उपलब्ध कराने वाली एजेन्सियों का विश्वास, बौद्धिक सम्पदा का निर्माण, उद्योग जगत के साथ अनुबन्ध, प्रौद्योगिकी का हस्तान्तरण आदि के कारण इसे भारत की शीर्ष संस्थाओं में स्थान प्राप्त है । एनसीएल के अन्तर्राष्ट्रीय ग्राहकों में भारत एवं विदेशों की सबसे बड़ी एवं सुप्रतिष्ठित कम्पनियॉं शामिल हैं । रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान हेतु एनसीएल सर्वोत्तम एवं सुसज्जित संगठन है जहॉं अवसंरचना, यंत्रों एवं उपकरणों तथा सूचना की सुविधाऍं उपलब्ध हैं।
एनसीएल में वैज्ञानिकों को अनुसंधान कार्य करने हेतु पोषक एवं प्रेरक वातावरण उपलब्ध है । प्रयोगशाला के परिसर में संस्कृति खुली और पदानुक्रम-मुक्त है (कार्य संस्कृति एवं प्रबन्धन) । यहाँ स्थापित किए गए संसाधन केन्द्रों के माध्यम से वैज्ञानिक विश्वस्तरीय प्रायोगिक एवं अभिकलनी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं । एनसीएल पुस्तकालय हमारे देश के सर्वात्तम पुस्तकालयों में से एक हैं । इस पुस्तकालय में रसायन एवं पदार्थ विज्ञान तथा अभियांत्रिकी में कई पत्रिकाएँ उपलब्ध हैं । एनसीएल में विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक एवं छपी हुई दोनो प्रकार की पत्रिकाएँ एवं साहित्य/पेटेण्ट डेटाबेस उपलब्ध हैं । इसके अलावा एनसीएल में उच्च क्षमता/गति तथा बैंडविड्थ उपलब्ध हैं । इसके अलावा एनसीएल में उच्च क्षमता/गति तथा बैंडविड्थ लाइनों वाली संचार प्रणाली और टेलीकॉन्फ्रेन्सिंग एवं वीडियोकॉन्फ्रेन्सिंग की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं ।
एनसीएल में अनुसंधान कार्यक्रम शुरू करने वाले वैज्ञानिकों को उनकी प्रयोगशालाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि आरम्भ से ही उनका कार्यनिष्पादन सुचारु रूप से सम्पन्न होता रहे। एनसीएल में वैज्ञानिकों को प्रदान की जाने वाली आरम्भिक सहायता देश में अन्यत्र उपलब्ध सहायता की तुलना में बहुत अच्छी है । इसके अलावा वैज्ञानिक एनसीएल में उपलब्ध प्रयोगशाला सुविधाओं एवं उपकरणों का आसानी से प्रयोग कर सकते हैं । इससे उन्हें अपने अनुसंधान कार्यक्रमों को तेज गति से आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है ।
हमारे कई वैज्ञानिक सुन्दर एवं हरे-भरे एनसीएल परिसर में रहते हैं। यहॉं पर वैज्ञानिकों हेतु बाजार मुल्य से बहुत ही कम दर पर आवास की सुविधा उपलब्ध है । एनसीएल परिसर में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं । इस परिसर में स्कूल, शॉपिंग सेण्टर, बैंक तथा डाकघर की सेवाऍं भी उपलब्ध हैं ।
इसके अतिरिक्त एनसीएल में कार्य करने के निम्नलिखित अन्य लाभ भी है :
- प्रवेश स्तर के सभी वैज्ञानिकों को प्रत्येक वर्ष अनुसंधान कार्य शुरू करने हेतु अनुदान के रूप में रु.6.00 लाख (12,000 अमरीकी डॉलर) दो वर्षों की अवधि हेतु दिए जाते हैं ।
- राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने हेतु उदारतापूर्वक यात्रा सहायता भी प्रदान की जाती है । चयनित वैज्ञानिकों को प्रतियोगी आधार पर अनुदान भी प्रदान किए जाते हैं ।
- वैज्ञानिक, जहाँ भी उपयुक्त हो, औद्योगिक सेवा परामर्श प्रदान कर सकते हैं।
- एनसीएल के वैज्ञानिक प्रीमियम, रॉयल्टी, अनुबन्ध अनुसंधान से प्राप्त आय, तकनीकी सेवाऍं आदि के माध्यम से एनसीएल द्वारा अर्जित आय में अपने हिस्से के लिए पात्र हैं । मानदेय की अधिकतम 40 प्रतिशत तक की राशि वैज्ञानिकों में वितरित की जाती है । यह कदम वैज्ञानिकों हेतु औद्योगिक अनुसंधान की दिशा में अतिरिक्त प्रोत्साहन का कार्य करता है ।
- सीएसआईआर भारत के बाहर संयुक्त राज्य अमरीका, ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी आदि देशों के साथ कई आदान-प्रदान के कार्यक्रम चलाती है ।
- सीएसआईआर की नई संकल्पना निधि के द्वारा काइट फ्लाइंग श्रेणी के अधीन युवा वैज्ञानिकों की असाधारण संकल्पनाओं हेतु विशेष अनुदान उपलब्ध कराए जाते हैं ।
- उच्च स्तरीय जॉंच-पड़ताल किए गए प्रस्तावों पर आधारित अनुसंधान परियोजनाओं को आगे जारी रखने हेतु भी एनसीएल धन उपलब्ध कराती है।
- एनसीएल अनुसंधान फाउण्डेशन सर्वोत्तम अनुसंधान कार्यों हेतु एनसीएल के वैज्ञानिकों को विभिन्न वार्षिक पुरस्कार प्रदान करती है । ये पुरस्कार उत्कृष्ट वैयक्तिक वैज्ञानिक उपलब्धियों तथा व्यापारिक प्रौद्योगिकियों के विकास में ग्रूप के प्रयासों हेतु दिए जाते हैं । इन पुरस्कारों के अधीन आकर्षक नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं ।
- व्यावसायिक सोसाइटियों के सदस्य बनने हेतु वैज्ञानिकों को प्रति वर्ष रु.10,000/- व्यावसायिक भत्ता दिया जाता है ।
- यह प्रयोगशाला एनसीएल परिसर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है । यह प्रयोगशाला वर्ष के 365 दिन 24 घंटे खुली रहती है और अपने वैज्ञानिकों को उन्हें अपने कार्यालय/प्रयोगशालाओं आदि का किसी भी समय प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा प्रत्येक वैज्ञानिक को कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन सूचना के संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं ।
- एन.सी.एल. में एक अत्याधुनिक पुस्तकालय है जिसमें एक लाख से अधिक पुस्तिकें और अनेक पत्रिकाओं के पिछले अंक उपलब्ध हैं । इस पुस्तकालय में ए.सी.एस., आर.एस.सी. आदि जैसे नामी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित 3000 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक पत्रिकाओं को ऑन-लाइन पढ़ने की सुविधा और व्यवस्थाक है । यह पुस्तकालय 250 से अधिक पत्रिकाऍं खरीदता है । इसमें अनेक ऑन-लाइन प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस जैसे- स्कोपस, डेलफिऑन, वेब ऑफ साइंस, सी.बी.एन.बी. आदि को देखने और उपलब्ध कराने की व्यवस्था है । यह पत्रिकाओं के लेख, पेटेण्टो, विशिष्ट ऑन-लाइन डेटाबेस की खोज तथा वैज्ञानिक दस्तावेजों का अनेक भाषाओं से अँग्रेजी में अनुवाद सम्बन्धी अनेक सूचना आधारित सेवाऍं प्रदान करता है ।
- वैज्ञानिकों, स्टाफ तथा अनुसंधान छात्रों के लाभ हेतु एन.सी.एल. ने एक अति उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना का निर्माण किया है जिसमें हाई एण्ड सर्वर, स्टोरेज तथा नेटवर्क कम्पोनेन्ट्स का समावेश है । इससे अति सुरक्षित इंटरनेट, इंट्रानेट, ई-मेल सेवा तथा इलेक्ट्रॉनिक पत्रिकाओं, पुस्तकों और डेटाबेस सहित बड़ी संख्या में डिजिटल संसाधन लोकल एरिया नेटवर्क के माध्यम से आसानी से प्रयोग में लाए जाते हैं । इस नेटवर्क से परिसर के 1500 से अधिक कम्प्यूटर जुड़े हैं । प्रयोगशाला इस प्रयोजन हेतु सुरक्षित फाइबर आप्टिक लिंक पर 100 मेगाबाइट प्रति सेकण्ड की लाइन से सुसज्जित है। इसके अन्तर्गत नेट ब्राउजिंग, हाई स्पीड डेटा डाउनलोड/अपलोड, एफ.टी.पी., बी.पी.एस, वीडियो कॉन्फे्रेंसिंग आदि सभी इंटरनेट जरूरतों को पूरा किया जा सकता है । हाल ही में एन.सी.एल. 1 गीगाबाइट प्रति सेकण्ड बैंडविड्थ कनैक्टिनविटी के माध्यम से राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (नेशनल नॉलेज नेटवर्क) का भी एक अंग हो गया है। इस सुविधा का उपयोग इंटरनेट और इंट्रानेट सुविधा के अलावा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास हेतु उच्चस्तरीय अनुसंधान संगठनों के साथ अनुसंधान विषयक सहयोग के लिए किया जाएगा । एन.सी.एल. अतिथिगृह में रहने वाले अतिथियों तथा छात्रावासों में रहने वाले शोधछात्रों के लिए प्रयोगशाला ने इन क्षेत्रों को अति सुरक्षित वाई-फाई क्षेत्र में बदलकर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई है । सम्पूर्ण एन.सी.एल. कॉलोनी में भी हर दिन सब समय इंटरनेट सुविधा प्रदान की गई है । एन.सी.एल. कॉलोनी का पूरा क्षेत्र सुरक्षित वाई-फाई ज़ोन बनाया गया है ।
- एन.सी.एल. परिसर में 12 वीं कक्षा तक के 3 विद्यालय हैं । इनमें से एक एन.सी.एल. स्कूल है जहॉं एन.सी.एल. स्टाफ के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है । ये स्कूल पुणे शहर में सर्वोत्तम शिक्षा के केन्द्र हैं ।
- एन.सी.एल. परिसर में एक चिकित्सा केन्द्र भी है जहॉं पर ओ.पी.डी. की सारी सुविधाऍं हैं । पुणे के मान्यता प्राप्त अस्पातालों में किए गए चिकित्सा. व्यय की प्रतिपूर्ति भी नियमानुसार प्रयोगशाला द्वारा की जाती है ।
- प्रयोगशाला में एक ग्रूप इंश्योरेन्स स्कीम भी लागू है । सभी कर्मचारी एक मामूली अंशदान के भुगतान पर इस योजना के सदस्य हैं।
- एन.सी.एल. में अंशदायी भविष्य निधि और उपदान योजना कार्यरत हैं।
- सेवा की एक निश्चित अवधि के बाद प्रयोगशाला के कर्मचारी वाहन या मकान की खरीद हेतु मामूली ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने के भी हकदार होते हैं ।
- पुणे शहर भारत में तेजी से विकसित होने वाला एक नगर है । यहॉं उच्चस्तरीय जीवनयापन हेतु अनेक सुविधाऍं हैं । इनमें मुख्य रूप से उच्च अध्ययन हेतु शिक्षण संस्थान, अत्या्धुनिक चिकित्सा सुविधाऍं तथा आमोद-प्रमोद एवं मनोरंजन हेतु उपयुक्त व्यवस्था और सुविधाओं का समावेश है ।