पीएच.डी. अनुसंधान
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी.एस.आई.आर.) पीएच.डी. डिग्री हेतु अनुसंधान कार्य करने के लिए कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अनुसंधान छात्रवृत्ति प्रदान करती है । विज्ञान विधा के छात्र सी.एस.आई.आर. परीक्षा में उत्तीर्ण होकर इन छात्रवृत्तियों को प्राप्त करने के हकदार बन सकते हैं । यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की है जो वर्ष में दो बार आयोजित होती है । इसका विस्तृत विवरण सभी प्रमुख समाचारपत्रों एवं रोजगार समाचार में भी प्रकाशित किया जाता है । अधिक विवरण के लिए कृपया सी.एस.आई.आर. के मानव संसाधन विकास ग्रूप की वेबसाइट (csirdg.res.in) देखें । अभियांत्रिकी के छात्रों हेतु कनिष्ठ शोध छात्रवृत्ति की योग्यता गेट (GATE) के माध्यम से है । एन.सी.एल. के वैज्ञानिक रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई के शैक्षणिक स्टाफ के सहयोग से पीएच.डी. डिग्री के कार्य की योजना बनाते हैं और अभियांत्रिकी के छात्रों का पीएच.डी. डिग्री के कार्य हेतु चयन इन्हीं केन्द्रों पर होता है ।
अभियांत्रिकी में स्नातक डिग्री प्राप्त और वैध गेट अंकों को अर्जित किए हुए छात्र अभियांत्रिकी-कनिष्ठ शोध छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के पात्र हैं । अभियांत्रिकी में परास्नातक डिग्री (एम.ई. या एम.टेक.) प्राप्त छात्र वरिष्ठं शोधछात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। एन.सी.एल. में पीएच.डी. डिग्री हेतु कार्य करने के लिए छात्रों को कनिष्ठ शोधछात्रवृत्ति या वरिष्ठ शोधछात्रवृत्ति प्राप्त करना आवश्यक है ।
एन.सी.एल. में पीएच.डी. डिग्री हेतु अनसंधान कार्य करने के लिए आपको सर्वप्रथम सी.एस.आई.आर., यू.जी.सी. डी.बी.टी. या आई सी.एम.आर. की छात्रवृत्तियों को प्राप्त करना होगा । इसके बाद विषय का निश्चय करके अनुसंधान सलाहकार को खोजना होगा। पीएच.डी. प्रोग्राम में प्रवेश हेतु एन.सी.एल. सामान्यतया वर्ष में दो बार सीएसआईआर- यू.जी.सी. नेट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आवेदन आमंत्रित करती है । पीएच.डी. डिग्री हेतु पंजीकृत होने से पहले छात्र को कठोर कोर्स वर्क करना होता है । पीएच.डी. प्रवेश हेतु दिशानिर्देशों को डाउनलोड करने के लिए यहॉं क्लिक करें ।