इतिहास और मील के पत्थर

2010-2019

  • diamond-jub सीएसआईआर-एनसीएल द्वारा अपने अस्तित्व और विकास के साठ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में आयोजन । इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, श्री पृथ्वीराज चव्हाण उपस्थित थे।
 
pam-build
  • पॉलिमर और उन्नत सामग्री के अनुसंधान कार्यों को पूरा करने के लिए 65000 वर्ग फीट के नए प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया गया जो एनसीएल परिसर में 25 वर्षों के दौरान बनाई गई पहली व्यापक प्रयोगशाला इमारत है।
 
  • सीएसआईआर-एनसीएल के भौतिक और पदार्थ रसायन विज्ञान प्रभाग के प्रमुख डॉ. सौरव पाल द्वारा सीएसआईआर-एनसीएल (2010 -2015) के नौवें निदेशक के रूप में पद ग्रहण ।
  • डॉ. विजयमोहनन, निदेशक, सीएसआईआर- सीईसीआरआई, कराईकुडी ने जून 2015 में निदेशक, सीएसआईआर- एनसीएल,पुणे का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
  • Picture7 डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री द्वारा इंडस मैजिक का उद्घाटन, जो MAGIC प्रक्रियाओं और संयंत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से प्रक्रिया गहनता पर आधारित एक प्रोग्राम है।
 
  • प्रो. अश्विनी कुमार नांगिया, रसायन विज्ञान विभाग, हैदराबाद ने मार्च 2016 में निदेशक, सीएसआईआर- एनसीएल, पुणे का पदभार संभाला।
  • सीएसआईआर द्वारा अगस्त, 2017 में प्लेटिनम जुबली समारोह के एक भाग के रूप में सीएसआईआर-एनसीएल में एक मेगा प्रदर्शनी का आयोजन ।

  • overview 1
    overview 2
 
  • माननीय केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा सितंबर 2019 में मिशन प्रोजेक्ट “कैटेलिस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” के अंतर्गत डीएमई पायलट प्लांट का उद्घाटन किया गया ।
    overview 1
    overview 2