शिकायत निवारण
परिभाषा
इस प्रक्रिया में जब तक कि संदर्भ की अन्यथा आवश्यकता न हो:
- ‘सीएसआईआर’ अर्थात वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद एवं इसमें इसके कार्यालयों/प्रयोगशालाओं/संस्थािनों का समावेश है जो नई दिल्लीम एवं भारत के अन्यस भागों में स्थित है।
- ‘कर्मचारी’ से तात्पर्य सीएसआईआर के कर्मचारी से है।
- ‘शिकायत’ से तात्पर्य किसी कर्मचारी को निम्नांकित मुद्दों से संबंधित शिकायत हो –
- वेतन
- समयोपरि कार्य( ओवरटाइम)
- छुट्टी
- स्थानांतरण
- वरिष्ठिता
- प्रशिक्षण अवसर
- अनुसंधान सुविधाएं
- परिवीक्षा अवधि का पूरा होना / स्थायीकरण ( विधिवत स्थापित समिति द्वारा इस संबंध में उपनियमों /नियमों के प्रावधानों के तहत दिए गए निर्णयों को छोड़कर)
- प्रोन्नति /भर्ती ( विभागीय प्रोन्नति समिति/चयन समिति की सिफारिशों पर उपनियमों /नियमों के प्रावधानों के तहत की गई प्रोन्निति/भर्ती को छोड़कर)
- अन्य कार्य परिस्थितियां
जहां शिकायत सामान्य प्रयोज्यता या सामूहिक प्रकृति की है, तो उसे इस प्रक्रिया के दायरे से बाहर रखा जाएगा।