शैक्षिक कैलेंडर

एम. टेक. और पीएच.डी. पाठ्यक्रम दो सत्रों में चलाए जाते है । पहला सत्र जनवरी से मई और द्वितीय सत्र अगस्त से दिसंबर तक या AcSIR दिशा निर्देशों के अनुसार चलाया जाएगा । विद्यार्थियों को पीएच.डी. डिग्री हेतु पहले दो वर्ष के भीतर तथा एम. टेक. डिग्री हेतु एक वर्ष के भीतर पाठ्यक्रम संबंधी सभी आवश्यकताओं को पूरा करना आवश्यक है ।