रोजगार की श्रेणियाँ

स्थायी रिक्त पदों के विज्ञापन प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों और रोजगार समाचार में प्रकाशित किए जाते हैं । यदि आपको वैज्ञानिक पदों में रुचि है तो कृपया उपर्युक्त प्रभाग प्रमुख/अनुसंधान ग्रूप/संसाधन केन्द्र और/ या निदेशक, एन.सी.एल. को लिखें । सम्पर्क करते समय कृपया निम्नलिखित सूचना भेजें

  1. नाम, पते और अभिनिर्णायकों (रेफ़री) के ई-मेंल पते सहित विस्‍तृत जीवनवृत्त ।
  2. अनुसंधान प्रस्ता‍व जिसमें निम्नलिखित का समावेश होना चाहिए:
    1. अनुसंधान रूचि का विस्तृत क्षेत्र और अपनी विशिष्ट अनुसंधान समस्याऍं ।
    2. एन.सी.एल. में कार्यकलापों के विशिष्ट क्षेत्र जहॉं पर आप एन.सी.एल. के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना योगदान दे सकते हैं । आपको यह स्पष्ट करना होगा कि आप अपने कार्यकलापों से किस प्रकार वर्तमान गतिविधियों को सुदृढ़ कर सकते हैं या नए कार्यक्षेत्रों की खोज और निर्माण में एन.सी.एल. की मदद कर सकते हैं ।
    3. आपके अध्यापन अनुभव को दर्शाने वाला अध्यापन-विवरण (इन्स्ट्रक्टर अथवा अध्यापन सहायक के रूप में) । कृपया यह भी बताएँ कि कौनसे पाठ्यक्रम आप पढ़ाना चाएँगे ।

पीएच.डी. डिग्री हेतु अनुसंधान कार्य करने के लिए कृपया सीधे ही सम्बन्धित वैज्ञानिक से सम्पर्क करें । वैज्ञानिकों के सम्पर्क के पते वैज्ञानिकों के प्रोफाइल में दिए गए हैं ।

यदि आप अस्थायी परियोजना सहायक बनना चाहते हैं तो इसकी जानकारी के लिए एन.सी.एल. सूचनापट्ट में लगे विज्ञापनों को देखें या अस्थायी नौकरियों का लिंक देखें अथवा लगातार उस ग्रूप के सम्पर्क में रहें जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं । यदि किसी विषय में आपकी अधिक रुचि है तो आप सम्बन्धित वैज्ञानिक को अपना जीवनवृत्त इस अनुरोध के साथ भेजें कि स्थान खाली होने पर या नई नियुक्ति का अवसर आने पर वे आपकी उम्मीदवारी पर विचार करें ।