सीएसआईआर-एनसीएल में सुसज्जित अनुसंधान प्रयोगशालाओं के अलावा उत्प्रेरक प्रायोगिक संयंत्र, पदार्थ अभिलक्षणन केन्द्र, केन्द्रीय एनएमआर सुविधा, अंकीय सूचना एं ज्ञान संसाधन केन्द्र, बहुउद्देशीय प्रायोगिक संयंत्र, राष्ट्रीय औद्योगिकी सूक्ष्मजीव संग्रहण केन्द्र, एनसीएल नवोन्मेष केन्द्र आदि जैसे कई विशेष अनुसंधान एवं विकास सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं ।