उपलब्ध सेवाएँ
एन.सी.एल. उद्योग जगत को संविदा अनुसंधान, परामर्शी सेवाऍं एवं तकनीकी सेवाऍं प्रदान करती है जिन्हें नीचे दर्शाया गया है :-
इसके अतिरिक्त एन.सी.एल. निम्नलिखित सेवाऍं भी प्रदान करती है :
लाइसेंस देना
- देने योग्यॉ पेटेंट
- जानकारी, संस्था में विकसित ज्ञान
सूचना आधारित उत्पााद एवं सेवाऍं
- प्रौद्योगिकी की निगरानी, मूल्यॉंकन तथा पूर्वानुमान
- उदीयमान प्रौद्योगिकियों तथा नए उत्पादों पर बहुपक्षीय अध्ययन
- तकनीकी सूचना की पुन:प्राप्ति, संकलन, प्रलेखन और प्रबन्धेन
- बृहद् डेटाबेसों का प्रबन्धंन
प्रशिक्षण
एन.सी.एल. ग्राहकों के लिए अपनी कार्यक्षमता और योग्यकता के अनेक क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है । ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राहकों के परामर्श से तैयार किए जाते हैं और इनका आयोजन या तो ग्राहक के स्थान पर या एन.सी.एल. में किया जाता है । कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुसंधान विषयक उपकरणों के संचालन की जानकारी और प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त होता है ।