गोपनीयता

एन.सी.एल. अपने ग्राहकों से प्राप्त किसी गोपनीय आँकडे़ को सर्वाधिक महत्त्व; देती है । ग्राहक के आकड़ों की गोपनीयता बनाए रखने के सम्बन्ध‍ में एन.सी.एल. ने निम्नेलिखित कदम उठाए हैं :-

  • एन.सी.एल. समान क्षेत्रों में ग्राहक के प्रतिद्वन्द्वियों के साथ काम नहीं करती है ।
  • एन.सी.एल. अपने ग्राहकों के साथ गोपनीयता का एक करार सम्पन्न करती है । इस करार में यह गारण्टी दी जाती है कि उन्हें दिए गए ऑंकड़ों को सुरक्षित रखा जाएगा ।
  • एन.सी.एल. अपने वैज्ञानिकों के साथ भी गोपनीयता का करार सम्पमन्न करती है ताकि सूचना की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके ।
  • एन.सी.एल. के अन्दर ग्राहकों से प्राप्त सभी सूचनाओं के रखरखाव की व्यवस्था ‘‘जानने की आवश्यकता’’ के आधार पर की जाती है ।
  • औद्योगिक ग्राहकों द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं में शोधछात्रों को शामिल नहीं किया जाता है ।
  • एन.सी.एल. अपने आन्तिरिक पत्र-व्ययवहार/प्रलेखन में परियोजना का विस्तृयत ब्योरा नहीं देती है । आन्त‍रिक पत्राचार/प्रलेखन में केवल एक सामान्य शीर्षक का ही उल्लेख किया जाता है ।
  • एन.सी.एल. ने बाहरी एजेंसियों द्वारा इस प्रकार की परियोजनाओं से सम्बन्धित सूचना को अपनी वार्षिक रिपोर्टों और अन्यो रिपोर्टों में प्रकाशित करने के लिए रोक लगा दी है ।
  • इन परियोजनाओं के बारे में कोई भी सूचना प्रेस, मीडिया, सेमिनार, तथा किसी प्रकाशन को देने के लिए प्रभाग प्रमुख और निदेशक की लिखित अनुमति आवश्यक है ।
  • अनुसंधान विषयक नोटबुकों और अभिलेखों को गोपनीय दस्तावेज की तरह रखा जाता है । उचित प्राधिकार के द्वारा ही इन दस्तावेजों को देखने की अनुमति दी जाती है ।
  • एन.सी.एल. प्रबन्धन अपने संविदा अनुसंधान/परामर्शी कार्यों में उच्च स्तर की निजी और व्यावसायिक नैतिकता का अनुपालन करता है । इस प्रकार के कार्यों के सम्पाादन में हितों के टकराव से बचने का पूरा ध्या्न रखा जाता है ।