कार्य संस्कृति और प्रबंधन

एन.सी.एल. की पारदर्शी एवं खुली कार्य संस्कृति है। वैज्ञानिकगण स्वतंत्र रूप से अनुसंधान कार्यक्रमों को चलाते हैं और एन.सी.एल. के अन्दर तथा बाहर परस्पर सहयोग स्थापित करते हैं। एन.सी.एल. रसायन एवं पदार्थ विज्ञान तथा अभियांत्रिकी के अधिकांश प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान कार्यक्रम संचालित करती है । इस प्रकार यहॉं कार्यरत वैज्ञानिकों को एक सुदृढ़ मंच मिलता है जहॉं वे महत्त्वपूर्ण संकल्पनाओं एवं विचारों का आदान-प्रदान करते हैं । एन.सी.एल. का वातावरण शिक्षा संस्थापनों तथा औद्योगिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं की तरह है जहॉं आपको अपने लक्ष्य और अनुसंधान प्राथमिकताऍं निश्चित करने की स्वतंत्रता है, विद्यार्थियों के साथ काम करने के अवसर उपलब्ध हैं तथा सम्पूर्ण विश्व के शैक्षणिक और औद्योगिक वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श करने तथा सहयोग स्थातपित करने की छूट है, बड़ी परियोजनाओं पर एक टीम के भाग के रूप में कार्य करने के अवसर मिलते हैं और समय-सीमा के अन्दर कार्य पूरा करने हेतु एक अनुकूल वातावरण मिलता है । एन.सी.एल. में वैज्ञानिक उत्सुकता-प्रेरित अनुसंधान कार्य और औद्योगिक प्रायोजकों द्वारा प्रायोजित अनुप्रयोग-उन्मुख परियोजना सम्बन्धी कार्य में सन्तुलन बनाए रखते हैं । तथापि प्रत्येक वैज्ञानिक अपने सन्तुलन की सीमा निश्चित करता है और अपने कार्य की दिशा परिभाषित करता है ।

एन.सी.एल. में कार्यप्रणाली की दिशा में पदानुक्रम की अतिअल्प भूमिका है । वरिष्ठ वैज्ञानिकों तथा प्रभाग प्रमुखों का व्यवहार अनुकूल होता है और वे नए नियुक्त‍ वैज्ञानिकों का सक्रियतापूर्वक मार्गदर्शन करते हैं परन्तु वे उनके कार्य का निरीक्षण नहीं करते । जो वैज्ञानिक अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनका कोई भी ग्रेड हो, वे परियोजना प्रमुख बन सकते हैं । परियोजना प्रमुख परियोजना की आवश्यकतानुसार अपने दल या ग्रूप का गठन कर सकते हैं । इस प्रकार कनिष्ठ वैज्ञानिक परियोजना प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए अपने दल/ग्रूप में वरिष्ठ सहयोगियों को भी सदस्य के रूप में शामिल करते हैं ।

एन.सी.एल. के प्रबन्धतंत्र ने वैज्ञानिकों को अपने अनुसंधान कार्य में अधिक ध्यान केन्द्रित करने तथा कागजी काम में अधिक न उलझते हुए विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौकरशाही प्रणाली के प्रभाव को कम से कम किया है । अन्य सरकारी संस्थाओं की तुलना में एन. सी.एल. में नौकरशाही का प्रभाव न्यूनतम है । यह एन.सी.एल. के नेतृत्व द्वारा पहले से किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है । रसायनों तथा उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया सरल और कारगर बनाई गई है और अधिकाँश मामलों में यह कार्य सम्पूर्ण रूप से ऑन-लाइन सम्पन्न किया जाता है । यद्यपि हमारी प्रयोगशाला में अभी पूरी तरह से कागजी कामकाज के स्थान पर ऑन-लाइन कार्य नहीं हो रहा है, तथापि हम इस दिशा में प्रयासरत हैं।