सामाजिक मिशन

सामाजिक कार्यक्रम :

यह कार्यक्रम एन.सी.एल. अकादमी द्वारा आयोजित किया जाता है। एन.सी.एल. के सहयोग से वेंचर सेण्टरर इस कार्य को सम्पन्न करता है । इसका उद्देश्य ज्ञानार्जन/सूचना का आदान-प्रदान तथा विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञों के व्याख्याजनों का आयोजन करना है । विस्तृत विवरण हेतु यहॉं क्लिक करें ।

बाहरी कार्यक्रम :

एन.सी.एल. के वैज्ञानिक अकेले या ग्रूप में हायर सेकेण्डरी स्कू।ल, विज्ञान महाविद्यालय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को सम्बोधित करते हैं ताकि मेधावी छात्र अनुसंधान की ओर आकर्षित हो सकें ।

आमंत्रित व्याख्यान :

एन.सी.एल. के अनेक वैज्ञानिक आमंत्रित व्याख्यान देते हैं । टाटा मूल अनुसंधान संस्थान (टी.आई.एफ.आर.) की वेबसाइट पर यह लिंक दिया गया है जिसमें व्याख्याताओं की सूची एवं उनकी विशेषज्ञता के बारे में सूचना उपलब्ध है। हम भी इस लिंक को बना सकते हैं और लक्षित ग्रूपों (हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, स्नातक, परास्नातक छात्र) तथा भाषा विकल्प (अँग्रेजी, हिन्दी, स्थानीय भाषा) का उल्लेख कर सकते हैं ।

एन.सी.एल. पुस्तकालय :

एन.सी.एल. पुस्तकालय अपने स्थापना-काल से आज तक 1,27,450 पुस्तकों, जिल्द युक्त पत्र-पत्रिकाओं, 250 वर्तमान पत्रिकाओं तथा केमिकल ऐब्सस्ट्रैक्ट्स से पूर्ण सुसज्जित हैं । पुस्तकालय की सदस्यता भुगतान के आधार पर उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, परास्नातक छात्रों तथा महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों आदि के अध्यापकों को दी जाती है । सदस्यता फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहॉं क्लिक करें । एन.सी.एल. पुस्तकालय के बारे में और जानकारी के लिए यहॉं क्लि‍क करें।

वेंचर सेण्टर पुस्तकालय :

वेंचर सेण्टर पुस्तकालय का उद्देश्य पुणे और उसके आसपास के क्षेत्रों में उद्यमिता सम्बन्धी वातावरण को बढ़ाना और सुदृढ़ करना है । यह पुस्तकालय उद्दमियों, प्रौद्योगिकीविदों, पेटेंट पेशेवरों, वेंचर नियोजकों तथा विद्यार्थियों को पुस्तकें, पत्रिकाऍं, रिपोर्टें तथा अनुसंधान सेवाऍं उपलब्ध, कराता है । सदस्यता फॉर्म तथा अन्य विवरण के लिए यहॉं क्लिक करें ।

ग्रीष्मकालीन/अल्पावधि परियोजनाऍं :

मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों/संस्थानों के विद्यार्थी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण/परियोजना के माध्यम से एन.सी.एल. के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन के अन्तर्गत रसायनविज्ञान/रासायनिक अभियांत्रिकी/जीवविज्ञान/पादप आणविक जीवविज्ञान तथा अन्य क्षेत्रों में एन.सी.एल. की अनुसंधान सुविधाओं का लाभ प्राप्त करते हैं । विस्तृत विवरण के लिए कृपया यहॉं क्लिक करें ।

ग्रीष्मकालीन अनुसंधान छात्रवृत्ति कार्यक्रम :

भारतीय विज्ञान अकादमियों (भारतीय विज्ञान अकादमी, बेंगलूरू, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इलाहाबाद) का विज्ञान शिक्षा पैनल इन अकादमियों के सदस्यों के साथ शोध कार्य करने के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों को दो महीने की अनेक ग्रीष्मकालीन छात्रवृत्तियॉं प्रदान करता है । एन.सी.एल. के अनेक वैज्ञानिक इन अकादमियों के सदस्य हैं और वे इस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों/अध्यापकों को आमंत्रित करते हैं । विज्ञान शिक्षा पैनल चयनित विद्यार्थियों/अध्यापकों को रेलगाड़ी का किराया तथा आवास और भोजन हेतु मानदेय देता है । अधिक जानकारी के लिए कृपया यहॉं क्लिक करें ।

शिक्षण एवं प्रशिक्षण:

एन.सी.एल. पॉलीओलिफिन, उत्पादन प्रौद्योगिकी, संरचना-गुणधर्म निष्पादन सम्बन्ध, पॉलीओलिफिन द्रवगतिकी, पॉलीओलिफिन का प्रक्रमण, उत्प्रेरण विकास, अभिक्रिया अभियांत्रिकी, सम्मिश्र तरल पदार्थों की द्रवगतिकी और सूक्ष्मप्रवर्धन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है। अधिक जानकारी के लिए डॉ. ए.ए. अरबाले, प्रमुख, मानव संसाधन प्रबन्धन से सम्पर्क करें ।

प्रयोगशाला का भ्रमण:

एन.सी.एल. भौतिकविज्ञान, रसायनविज्ञान तथा जीवविज्ञान के परास्नातक छात्रों/छात्राओं को प्रयोगशाला में आने, घूमने और यहॉं स्थित सुविधाओं को देखने, जानकारी प्राप्त करने तथा वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने को प्रोत्साहित करती है ।

पदार्थ अभिलक्षणन सुविधा :

एन.सी.एल. का पदार्थ अभिलक्षणन केन्द्रं एक पूर्ण सुसज्जि‍त सुविधा है और यह बाहरी अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों तथा उद्योगों को पदार्थों के अभिलक्षणन हेतु अपनी विशेषज्ञता प्रदान करता है । पदार्थ अभिलक्षणन हेतु कृपया डॉ. सौरव पाल से सम्पर्क करें ।

खुला दिवस :

एन.सी.एल. 26 सितम्बर को सी.एस.आई.आर. स्थापना दिवस के अवसर पर खुला दिवस घोषित करती है । इसकी घोषणा स्थानीय समाचार पत्रों के द्वारा पहले ही कर दी जाती है । इस दिन बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थीगण और विज्ञान में रूचि रखने वाले लोग प्रयोगशाला में आकर यहॉं चल रही वैज्ञानिक गतिविधियों और प्रयोगों को साक्षात देखते हैं, उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और उस सम्बन्ध में वैज्ञानिकों के साथ चर्चा भी करते हैं ।