संविदात्मक विवरण : सिंहावलोकन
अनन्यता :
यदि ग्राहक यह मॉंग करता है कि प्राप्त जानकारी किसी दूसरे को न दी जाए तो इस पर विचार किया जा सकता है । इसके लिए ग्राहक को एक अतिरिक्त धनराशि का भुगतान करना होता है ।
विवाद :
एन.सी.एल. परस्पर वार्तालाप और चर्चा के माध्यम से विवादों के समाधान का पक्षधर है । विदेशी कम्पपनियों के मामले में ब्रिटेन स्थित अन्तीर्राष्ट्रीगय चैम्ब र ऑफ कॉमर्स के नियमों के अनुसार विवाद का निपटारा/समाधान किया जाएगा ।
लागू होने वाला कानून:
विदेशी कम्पनियों के साथ कार्य करते हुए एन.सी.एल. विवाद के निपटान/मध्यस्थता के बारे में करार की व्याख्या/निवर्चन हेतु किसी तीसरे देश विशेष रूप से ब्रिटेन के कानून को स्वीकार करता है ।