एन.सी.एल. का भ्रमण
एन.सी.एल. पश्चिमी भारत के महाराष्ट्र राज्य में पुणे शहर में स्थित है । महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक समृद्ध राज्य है । भारत की व्यावसायिक राजधानी – बम्बई (मुम्बई) भी इसी राज्य में स्थित है । मुम्बई से पुणे की दूरी 180 कि.मी. है और रेलगाड़ी/टैक्सी या बस द्वारा पुणे पहुँचने में 3 से 4 घण्टे का समय लगता है।
विदेशी आगन्तुकों के लिए पुणे पहुँचने का सर्वधिक सुविधाजनक साधन हवाईजहाज है जो मुम्बई से उपलब्ध है । मुम्बई से पुणे के लिए अनेक बसें और टैक्सियॉं भी उपलब्ध हैं । अधिकॉंश आगन्तुक मुम्बई से चलकर रमणीय और सौन्दर्यपूर्ण पश्चिमी घाटों को देखते हुए पुणे पहुँचते हैं । पुणे रेल द्वारा भी भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है ।
पुणे शहर महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और शैक्षणिक राजधानी है । परम्परागत रूप से पुणे मराठी संस्कृति और भाषा का गढ़ रहा है । पुणे एक ऐतिहासिक शहर भी है । वर्तमान में पुणे एक अत्याधुनिक शहर के रूप में अनेक संस्थानों, संगठनों, उद्योगों, रक्षा प्रतिष्ठानों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं, शैक्षणिक संस्थाओ और चिकित्सा का केन्द्र बन गया है । पुणे में शिक्षा, समृद्धि और सामाजिक स्वतंत्रता का स्तर अपेक्षाकृत ऊँचा है ।
पुणे आगमन पर एन.सी.एल. पहुँचना काफी आसान है । एन.सी.एल. परिसर पुणे शहर के उत्तरी- पश्चिमी दिशा में स्थित है । यह विशाल परिसर है और पुणे विश्वविद्यालय के बहुत नजदीक है । एन.सी.एल. परिसर काफी प्रसिद्ध है और कोई भी ऑटोरिक्शा चालक या टैक्सी ड्राइवर आपको आसानी से एन.सी.एल. पहुँचा सकता है ।
एन.सी.एल. परिसर एक बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है जो पुणे विश्वविद्यालय परिसर से भी बड़ा है । इसके आसपास पहाड़ियॉं एवं एक झील है। एन.सी.एल. का मुख्य द्वार डॉ. होमी भाभा सड़क (पाषाण रोड़) पर है । यह सड़क पाषाण होते हुए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.), खड़कवासला जाती है । एन.सी.एल. परिसर में स्टाफ के आवास के लिए क्वार्टर तथा अन्य सुविधाऍं भी हैं। एन.सी.एल. परिसर के चारों तरफ काफी मात्रा में वृक्षसमूह (पेड़-पौधे) और जीवजन्तु हैं ।