एन.सी.एल. आगमन
हवाई अड्डे से :
आप हवाई अड्डे से ऑटोरिक्शा या प्राइवेट टैक्सी द्वारा एन.सी.एल. आ सकते हैं । ऑटोरिक्शा का किराया लगभग रु.250 से 300 के बीच है । यात्रा से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि ऑटोरिक्शा के ड्राइवर ने मीटर चालू कर दिया है । यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उससे पहले किराया तय कर लें । प्राय: ऑटोरिक्शा ड्राइवर सामान के लिए अलग से पैसा मॉंगते हैं । ऑटोरिक्शा के किराया की गणना इस प्रकार की जा सकती है - किराया = (मीटर रीडिंग) X 10 +1 । प्राइवेट टैक्सी का किराया सुविधा के स्तर पर निर्भर करेगा । एन.सी.एल. में पहुँचने में लगभग चालीस मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लगता है । यदि आपको लेने के लिए एन.सी.एल. ने किसी वाहन की व्यवस्था की है तो आपको एन.सी.एल. की पट्टिका लिए हुए सफेद यूनिफार्म में ड्राइवर दिखाई देगा । आप हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही बाऍं तरफ सरकारी पार्किंग में एन.सी.एल. का वाहन देख सकते हैं ।
पुणे रेलवे स्टेशन से :
यदि आप रेलगाड़ी द्वारा मुम्बई से पुणे आ रहे हैं और उस रेलगाड़ी का निर्धारित ठहराव शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन पर है तो आप यहॉं उतर सकते हैं क्योंकि यह स्टेशन एन.सी.एल. से सबसे नजदीक केवल 5 कि.मी. की दूरी पर है। एन.सी.एल. की पुणे रेलवेस्टेशन से दूरी 8 कि.मी. है । यदि आप देश के अन्य स्थानों से पुणे आ रहे हैं तो आपको पुणे रेलवे स्टेशन पर ही उतरना होगा । यदि एन.सी.एल. ने आपको लाने की व्यवस्था की है तो यह सुविधा आपको पुणे रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध होगी (शिवाजीनगर स्टेशन पर नहीं) । आपको पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 से बाहर आते समय मुख्यनिकास द्वार पर एन.सी.एल. की पट्टिका लिए हुए सफेद वर्दी में प्रतीक्षारत ड्राइवर दिखाई पड़ेगा । एन.सी.एल. की कार प्लेटफॉर्म नं.1 के मुख्य निकास द्वार के पास ही सरकारी पार्किंग क्षेत्र में खड़ी रहती है ।
पुणे रेलवे स्टेशन से ऑटोरिक्शा भी उपलब्धि हैं । इसमें एन.सी.एल. तक का किराया लगभग रु.100/- होता है । इसमें बैठने से पहले चालक से मीटर चालू करने के लिए कहें । यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उससे पहले किराया तय कर लें । प्राय: ऑटोरिक्शा ड्राइवर सामान के लिए अलग से पैसा मॉंगते हैं । इसके किराये की गणना इस प्रकार की जा सकती है:- किराया = (मीटर रीडिंग) X 10 + 1 । पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्राफिक पुलिस की अनुपस्थिति में अधिक किराए की मॉंग कर सकते हैं । ऑटोरिक्शा से एन.सी.एल. आने पर लगभग 25 से 30 मिनट का समय लगता है । रेलवे स्टेशन से विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए एन.सी.एल. के लिए सीधी सड़क है । रेल्वे स्टेशन के बाहर एनसीएल के लिए सीधी स्थानीय सिटी बस भी मिलती है । प्लेटफॉर्म नं.1 से बाहर आकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) जाने वाली सिटी बस के बारे में पूछताछ करें । एन.सी.एल. तक इसका किराया लगभग रु.20/- है ।
शिवाजीनगर से :
शिवाजीनगर में रेलवे स्टेंशन तथा राज्य परिवहन का बस स्टैण्ड आसपास में ही स्थित हैं। शिवाजीनगर स्टेशन पर ऑटोरिक्शा चालक अत्यधिक किराया मॉंगते हैं कयोंकि मुम्बई से आने वाले प्राय: अधिकॉंश लोग यहीं पर उतर जाते हैं। सबसे अच्छा विकल्प यह है कि रेलवे स्टेंशन/बस स्टैण्ड से थोड़ा 100 मीटर युनिवर्सिटी रोड की ओर चलें और फिर वहॉं से ऑटोरिक्शा में बैठें । यहॉं से ऑटोरिक्शा चालक सामान्यत: मीटर की दर से ले जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। यहॉं से एन.सी.एल. तक का किराया लगभग रु.60/- होता है । ऑटोरिक्शा में बैठने के पहले यह सुनिश्चित कर लें कि ड्राइवर मीटर चालू करने के लिए सहमत हो गया है । यदि नहीं तो उससे पहले ही किराया तय कर लें । प्राय: ड्राइवर सामान के लिए अलग से पैसा मॉंगते हैं । ऑटोरिक्शा किराया की गणना इस प्रकार की जा सकती है - किराया = (मीटर रीडिंग) X 10 + 1 ऑटोरिक्शा से एन.सी.एल. तक पहुँचने में 15 मिनट का समय लगता है । शिवाजीनगर में युनिवर्सिटी रोड पर सबसे नजदीक का बस स्टॉप शिमला ऑफिस है । आपको यहॉं से एन.सी.एल./पाषाण जाने वाली अनेक बसें मिल सकती हैं । शिवाजीनगर से एन.सी.एल. तक का सिटी बस किराया लगभग रु. 10/- है ।
मुम्बई से सड़क द्वारा :
पुणे छह लेन वाले एक्सेप्रेस वे द्वारा मुम्बई से जुड़ा हुआ है । इस सड़क द्वारा आने में तीन घंटे से भी कम समय लगता है । यदि आप मुम्बई से सड़क द्वारा कार से आ रहे हैं तो एक्सप्रेस वे छोड़कर मुम्बई- बेंगलूर बाईपास रोड पकड़ लें । रास्ते में दाऍं तरफ बालेवाड़ी स्पोर्टस स्टेडियम और बाऍं तरफ नेशनल इन्शुरन्स अकादमी (एन.आई.ए.) को ध्यान में रखें । एन.आई.ए. कैम्पंस के तुरन्त बाद बाऍं तरफ मुड़ कर बाणेर रोड पकड़ लें और फिर लगभग 5 कि.मी. चलें। आपको बाणेर रोड में सिंध को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सामने एक दरवाजा दिखाई देगा जिसमें प्रवेश करके आप एन.सी.एल. पहुँच सकते हैं। इस दरवाजे पर तैनात सुरक्षा गार्ड से एन.सी.एल. परिसर गेट के बारे में पूछ लें जो उसके पास में ही है ।