सीएसआईआर-एनसीएल कौशल विकास कार्यक्रम

सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनसीएल), पुणे विज्ञान और ज्ञान आधारित अनुसंधान, विकास एवं परामर्श संगठन है और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के नेतृत्‍व के अंतर्गत भारत में प्रमुख रासायनिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में से एक है। सीएसआईआर-एनसीएल ने भारत सरकार के "कौशल भारत" मिशन को लागू करते हुए उद्योग के कर्मचारियों के अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और कौशल उन्नयन पाठ्यक्रमों को उपलब्‍ध कराके सीएसआईआर के एकीकृत कौशल पहल कार्यक्रम की शुरुआत की है। इन पाठ्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण / कौशल के माध्यम से वर्तमान और उभरते उद्योग की जरूरत के लिए प्रासंगिक उच्च गुणवत्ता वाले कुशल कर्मचारियों का निर्माण करना है। इसका उद्देश्य कौशल , प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और उद्भवन केंद्र के माध्यम से उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

 

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:

  • सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों की बराबर समानता
  • मल्टीमीडिया सहायक सामग्री युक्‍त व्याख्यान
  • केस स्‍टडीज़
  • समूह चर्चा / इंटरैक्टिव सत्र
  • प्रायोगिक/ व्यावहारिक अनुभव
  • वैकल्पिक कैरियर विकल्पों की समीक्षा

प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन:

मूल्यांकन में निम्नलिखित घटक शामिल होंगे

  • सैद्धांतिक पाठ्यक्रम
  • लिखित प्रश्न पत्र
  • सभी सत्रों के लिए छात्रों की भागीदारी
  • व्यावहारिक पाठ्यक्रम
  • वीडियो / ऑडियो

प्रमाणीकरण:

सफल उम्मीदवारों को उपयुक्त पाठ्यक्रम पूरा होने का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
कोर्स की अवधि: न्यूनतम 1 सप्ताह
आयु: कोई आयु सीमा नहीं
चयन प्रक्रिया: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर
ईमेल: ncl.sdtc@ncl.res.in

सीएसआईआर एनसीएल द्वारा प्रस्तावित कौशल विकास पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें : CSIR NCL SDP WEBSITE