हमसे : अवलोकन में शामिल हों


सीएसआईआर-राष्‍ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनसीएल), जो कि सीएसआईआर परिवार की राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं के पहले सदस्‍यों में से एक है, का उद्देश्य ज्ञान का विकास करना एवं मानव कल्‍याण हेतु रसायन विज्ञान को प्रयोग में लाना है । इस दिशा में यह रसायन शास्त्र और संबद्ध विज्ञान और अभियांत्रिकी ऊर्जा, पर्यावरण, स्थिरता, पदार्थ , प्रक्रिया विकास और स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत और अनुप्रयुक्‍त अनुसंधान में लगा हुआ है । हम महत्वाकांक्षी सहयोग पूर्ण परियोजनाओं में काम करने के लिए सभी स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक उन्‍नत वातावरण प्रदान करते हैं।हम एक ऐसा वातावरण और पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करते हैं जो स्टार्टअप उद्यमों सहित उद्योगों के साथ अंत:क्रिया को सक्षम बनाता है, विज्ञान के आसानी से समाधान में परिवर्तन की अनुमति देता है और वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए प्रासंगिक अनुसंधान के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करता है।

सीएसआईआर – एनसीएल में व्‍यवसायिक वैज्ञानिक समुदाय है, जिसमें वैज्ञानिक, तकनीकी अधिकारी, पोस्‍ट डॉक्‍टोरल शोधकर्ता, एम.टेक. एवं पीएच. डी. विद्यार्थी और प्रोजेक्‍ट स्‍टॉफ शामिल हैं। इस पृष्‍ठ में इस तरह के पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है।

वैज्ञानिक पद

सीएसआईआर-एनसीएल निरंतर ऐसे प्रबुद्ध वै‍ज्ञानिकों और तकनीकविदों की खोज में है, जो चुनौतीपूर्ण वैज्ञानिक समस्‍याओं को हल करने और तकनीकी समाधान प्रदान करने के लिए मिल कर काम करने में रूचि रखते हो। सीएसआईआर-एनसीएल में नियुक्ति के समय लगभग सभी वैज्ञानिकों के पास पीएच. डी. की डिग्री होती है। हमें आशा हैं कि हमारे वैज्ञानिकों के पास वैज्ञानिक क्षेत्रों या विज्ञान संचार, आईपी प्रबंधन, या विज्ञान नीति जैसे अनुसंधान एवं विकास समर्थन कार्यों में मुख्य डोमेन योग्यता होगी। उन आवेदकों से , जिन्होंने अभी-अभी अपनी पीएच.डी. पूर्ण की है या जिन्हें पोस्ट-डॉक्टरल का सीमित अनुभव है, हम एक उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड, पीएचडी/पोस्ट-डॉक्टरल के दौरान व्यक्तिगत बौद्धिक योगदान के प्रमाण और अनुसंधान के प्रासंगिक/नियोजित क्षेत्र में तकनीकी और वैज्ञानिक चुनौतियों की पहचान करने की क्षमता की अपेक्षा करते हैं।

आवेदक director@ncl.res.in, पर लिख सकते हैं,साथ में निम्‍नांकित दस्‍तावेज संलग्‍न करें (i) एक विस्‍तृत जीवन वृत्‍त, जिसमें आयु/जन्‍म वर्ष की जानकारी शामिल हो और शैक्षणिक और बौद्धिक उपलब्धियों को प्रकाशित किया गया हो। (ii) एक अनुसंधान योजना, जिसमें स्‍पष्‍ट रूप से समस्‍याओं को पहचानने और उनके लिए लघु और दीर्ध अवधि की योजना का प्रस्‍ताव हो। और (iii) ( वैकल्पिक) एक प्रशिक्षण योजना, जिसमें एम. टेक. और पीएच. डी. छात्रों के‍ लिए संभावित योगदान के बारे में बताया गया हो ।

आवेदक विज्ञापन में दिए गए निर्देशों का पालन करें । वैज्ञानिक पदों के लिए विज्ञापन इस वेबसाइट (https://www.ncl-india.org/files/JoinUs/JobVacancies/PermanentJobs.aspx) और प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जाते है।

तकनीकी अधिकारी पद

सीएसआईआर-एनसीएल में तकनीकी स्‍टाफ रखरखाव, दिन प्रतिदिन के प्रबंधन और उपकरणों, यंत्रों और सुविधाओं के संचालन के लिए मुख्‍य रूप से जिम्‍मेदार है । हम हमारे तकनीकी स्टाफ से यह उम्मीद करते है कि वह अपने ट्रेड/ क्षेत्र में अनुभव संपन्‍न हो, संस्‍थागत और परियोजनाओं के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए टीम वर्क करने के लिए तत्‍पर हो तथा बदलती हुई वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी परिस्थिति में नये कौशल को सीखने की क्षमता रखते हों ।

तकनीकी अधिकारी पदों के लिए विज्ञापन इस साइट (https://www.nclindia.org/files/JoinUs/JobVacancies/PermanentJobs.aspx) के माध्‍यम से भी और अन्‍यत्र भी दिये जाते है। आवेदन प्रक्रिया में एक ट्रेड टेस्‍ट,एक लिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार शामिल है ।

पोस्‍ट डॉक्‍टोरल शोधकर्ता

पोस्‍ट डॉक्‍टोरल शोधकर्ताओं, जो व्‍यक्तिगत वैज्ञानिकों के साथ काम करने के लिए अल्पकालीन अवधि के पद खोज रहे हैं, को उन वैज्ञानिकों या विभाग प्रमुख को ईमेल करना चाहिए,यदि वे उचित परामर्शदाता को पहचाने में असमर्थ हैं। यदि खुले पदों के लिए व्‍यक्तिगत वैज्ञानिकों के पास (विशिष्‍ट परियोजनाओं के माध्‍यम से निधि )उपलब्‍ध है या व्‍यक्तिगत वैज्ञानिक अल्‍पका‍लीन राष्‍ट्रीय पद की फैलोशिप /निधि (जैसे SERB N-PDF)उपलब्‍ध है तो वे इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देंगे। ऐसी फेलोशिप के लिए समर्थन मांगने वाले आवेदन, जैसे एनपीडीएफ योजना, प्रस्तावित सलाहकार और संबंधित मंडल अध्यक्ष द्वारा समर्थित होना चाहिए।

शोधकर्ता, जो अन्‍य लंबी अवधि की फैलोशिप जैसे डीबीटी-वेलकम, रामालिंगास्‍वामी और रामानुजन फैलोशिप ढूंढ रहे हैं, वे director@ncl.res.in पर मेल करें तथा निम्‍नांकित दस्‍तावेज संलग्‍न करें- एक विस्‍तृत जीवनवृत्‍त और वैज्ञानिक पदों के लिए उस विभाग में उल्‍लेखित अनुसंधान योजना । ऐसे पोस्‍ट डॉक्‍टोरल फेलो अपनी फैलोशिप के दौरान सीएसआईआर-एनसीएल/ एसीएसआईआर पी. एचडी. के सीमित संख्‍या के छात्रों को संख्‍या में सह-परामर्श दे सकते हैं ।

छात्र

सीएसआईआर-एनसीएल में पीएच.डी. और एम.टेक कार्यक्रम के आवेदक शैक्षणिक वेबसाइट http://academic.ncl.res.in/ में दी गई प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।

हाल ही में स्‍नात‍क हुए विद्यार्थी, जो अल्‍पावधि वाले प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के पदों को खोज रहे हैं, वे व्‍यक्तिगत वैज्ञानिकों को ईमेल कर सकते है या इस वेबसाइट (https://www.ncl-india.org/files/JoinUs/JobVacancies/TemporaryJobs.aspx) पर दिए गए विज्ञापन को देखें।

विद्यार्थी, जो एनसीएल में ग्रीष्‍म परियोजनाओं या पूर्वस्‍नातक /मास्‍टर शोध परियोजनाओं को करने के इच्‍छुक हैं, वे व्‍यक्तिगत परामर्शदाता को ईमेल करके रिक्‍त पद की जानकारी ले सकते हैं।