रासायनिक अभियांत्रिकी एवं प्रक्रिया विकास प्रभाग सम्बद्ध समस्याओं के निराकरण हेतु नवोन्मेष एवं ज्ञान के आधार के निर्माण पर ध्यान देता है । रासायनिक अभियांत्रिकी एवं प्रक्रिया विकास वास्तविक जीवन की समस्याओं के निराकरण हेतु नई दृष्टि एवं पद्धतियों का विकास करता है । इस प्रभाग का शोधकार्य मुख्यत: रासायनिक उद्योग पर केन्द्रित होता है । रसायन उद्योग प्रतिदिन लाखों लोगों के जीवन से जुड़ी हुई होती है और मानव जीवन की गुणता को बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है । रासायनिक अभियांत्रिकी एवं प्रक्रिया विकास का वैज्ञानिक दल पारंपरिक रसायन उद्योग के आगे जाकर ऊर्जा एवं बिजली (कोयला, सौर, पवन, जैव आदि), खाद्य, स्वास्थ्य विषयक (इम्प्लान्ट्स, डाइग्नोसिस एवं अन्य), पदार्थ (बहुलक, धातु, सिमेन्ट एवं अन्य प्रगत पदार्थ), जल आदि जैसे प्रतिस्पर्धात्मक उद्योगों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है । रासायनिक अभियांत्रिकी एवं प्रक्रिया विकास द्वारा प्रतिस्पर्धा पर प्रभाव डालने एवं उसके द्वारा उक्त उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि दर, धारणीयता एवं सम्मिलितता को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास किए जाते हैं ।