एनसीएल का उत्प्रेरण प्रभाग नए उत्प्रेरक पदार्थों के एंड टू एंड डिजाइन, उनके परीक्षण, स्केल-अप एवं अन्तिम रूप से उन्हें बाजार में लाने में सक्रिय रूप से कार्यरत है । पदार्थों की डिजाइन ऊर्जा, पर्यावरण, विशिष्ट रसायन एवं जैव-उत्पन्न फीडस्टॉक की उपयोगिता से सम्बद्ध अनुप्रयोगों पर केन्द्रित होती है । इन पदार्थों के मौलिक ज्ञान में स्वस्थान में अथवा ऑपरेन्डो स्थितियों में एम्बिएन्ट प्रेशर एक्स-किरण फोटोइलेक्ट्रॉन स स्पेक्ट्रममापी (एपीएक्सपीएस) एवं सम्बद्ध तकनीकों जैसी उत्कृष्ट सुविधाओं का प्रयोग करते हुए विस्तृत सतही स्पेक्ट्रमी जाँच सम्मिलित है ।